India Vs Australia 2nd ODI: Virat Kohli slams 39th ODI hundred in Adelaide | वनइंडिया हिंदी

2019-01-15 347

India captain Virat Kohli hammered a century in the 2nd ODI against Australia in Adelaide.India captain Virat Kohli on Tuesday smacked his 39th ODI hundred against Australia in Adelaide. The right-handed batsman reached the three figures in 108 balls in the 43rd over during the 2nd ODI between the two teams. In the course of his innings, Kohli scored 5 fours and 2 sixes.


विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाकर कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने मंगलवार को एडिलेड में खेले गए वनडे में शतकीय पारी खेली. विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 39वां शतक है. अब वे सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक से 10 शतकों की दूरी पर हैं. वनडे शतकों के मामले में सचिन और विराट के आसपास भी कोई नहीं है

#IndiaVsAustralia #2ndODI #ViratKohli #39thCentury